झज्जर का रिश्वत प्रकरण: एंटी नारकोटिकस सैल के इंचार्ज व मुख्य सिपाही निलंबित

झज्जर अनाज मंडी में दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ गए एंटी नारकोटिकस सैल के मुख्य सिपाही को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। विजिलेंस को इस मामले में कुछ अन्य के भी शामिल होने की आशंका है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने एंटी नारकोटिकस सैल बादली के इंचार्ज राजेश और रिश्वत लेते पकडे़ गए मुख्य सिपाही राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने नारकोटिकस सैल बादली के इंचार्ज राजेश की प्रारंभिक जांच एएसपी बादली को सौंपी है जबकि मुख्य सिपाही के रिश्वत मामले की जांच बहादुरगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है। विजिलेंस पूछताछ में आरोपी मुख्य सिपाही से काले रंग की काले शीशे लगी गाड़ी, गाड़ी में बरामद हुए अन्य कैश सहित मामले में अन्य शामिल कर्मचारियों के बारे में पूछताछ करेगी। विजिलेंस यह भी जानने में लगी है कि आखिर यह गाड़ी किसकी है।

यह था पूरा मामला
नई अनाज मंडी में शुक्रवार को एंटी नारकोटिकस सैल बादली के मुख्य सिपाही को विजिलेंस ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत उसने लगभग एक माह पहले अवैध शराब के पकडे़ गए केस से नाम बाहर वापस निकलने की एवज में मांगे थे। जसौरखेड़ी निवासी सोनू ने विजिलेंस को शिकायत दी थी।

अधिकारी के अनुसार
आरोपी मुख्य सिपाही को अदालत में पेश किया गया है, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे गाड़ी, कैश व अन्य लोगों के शामिल होने बारे पूछताछ की जाएगी। यदि और कोई संल्पित मिलता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। -सुमित कुमार, डीएसपी, विजिलेंस, रोहतक।

झज्जर एसपी के अनुसार
एंटी नारकोटिकस सैल बादली के इंचार्ज व मुख्य सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। नारकोटिकस सैल बादली के इंचार्ज राजेश की प्रारंभिक जांच एएसपी बादली को सौंपी है जबकि मुख्य सिपाही के रिश्वत मामले की जांच बहादुरगढ़ डीएसपी को सौंपी गई है। -डॉ. अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक, झज्जर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here