झाँसी: बरात में बंदूक से पीएसी जवान ने की हर्ष फायरिंग, महिला की मौत

झांसी के सीपरी बाजार के हरकिशन सिंह डिग्री कॉलेज के पास स्थित मैरिज गार्डन में देर रात पीएसी जवान ने बरात आने के बाद हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली व उसके छर्रे धंसने से महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार दोपहर महिला की मौत हो गई। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

सिपरी बाजार पुलिस के मुताबिक रात करीब 12:00 बजे निशा गार्डन में कोतवाली निवासी रामेश्वर के बेटे की बारात पहुंची थी। बरात के पहुंचने पर पीएसी में तैनात सिपाही और उनका रिश्तेदार बंदूक लेकर फायरिंग करने लगा। एक गोली वहां लगे खंभे से टकरा गई। जिससे उसके छर्रे आसपास खड़े लोगों में धंस गए। वहीं पर मिथलेश उर्फ मिथला (42) पत्नी सुरेश प्रजापति खड़ी थीं। गोली और छर्रे लगने से मिथलेश और एक युवती खुशी बेहोश हो गए, जबकि तीन लोग लहूलुहान हो गए।

यह देख मौके पर भगदड़ मच गई। बाद में आसपास के लोग एकत्र हुए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बुधवार दोपहर मिथलेश को मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान खुशी (18) पुत्री दिनेश कुमार, राजीव (14) पुत्र नवल कुमार, समेत चार लोग घायल हो गए। खुशी और राजीव को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है, जबकि दो लोगों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here