झारखण्ड: 2 लोगों को हाथ-पैर बांधकर पीटा, 1 की मौत, एक और गंभीर

गढ़वा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मझिआंव थाना क्षेत्र के करकट्टा में अज्ञात अपराधियों ने एक गड़ेरिए की निर्मम हत्या दी है। वहीं दूसरा गड़ेरिया गंभीर रूप से घायल है। करीब 30 भेड़ों को मारा डाला गया है। कुछ भेड़ घायल हैं। मंगलवार देररात घटना को अंजाम दिया गया। मरने वाले गड़ेरिए की पहचान सरयू पाल के रूप में की गई है। घायल गड़ेरिए का नाम प्रभुपाल बताया जा रहा है।

दावा किया गया है कि अपराधियों ने पहले दोनों गड़ेरियों का हाथ पैर बांध। इनके बाद इन्हें जमकर पीटा गया। इसमें एक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार मझिआंव थाना क्षेत्र के चिरकुटही गांव के दो सगे भाई सरयू पाल और प्रभु पाल भेड़ पालन का काम करते थे। मंगलवार की शाम को इन लोगों ने देवमूरत राम नाम के व्यक्ति के करकट्टा गांव स्थित खेत में भेड़ों को बांध दिया था । बुधवार की सुबह उनकी भेड़ों को खेतों में इधर-उधर भागते देखा गया । स्थानीय लोग जब भेड़ पालकों को इसकी जानकारी देने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए । दोनों भाइयों के शरीर पर गंभीर चोट थी। इसमें सरयू पाल की मौत हो गई थी । वहीं प्रभुपाल दर्द से कराह रहा था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बरामद हुआ शव।

घटना की जांच में के लिए मझिआंव के पुलिस इंस्पेक्टर संजय खाखा,मोरबे गांव के मुखिया आदित्य ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा। मुखिया आदित्य ठाकुर ने पुलिस से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here