बिलासपुर:वार्ड 23 व 27 में एक करोड़ 41 लाख की लागत से बनेगा नाला

बारिश से पहले शहर के वार्डों में नालों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। वार्ड नंबर 23 और वार्ड नंबर 27 विद्यानगर में भी बारिश के दिनों में पानी की निकासी को लेकर समस्या होती है। इसे देखते हुए इन दोनों वार्डों में एक करोड़ 41 लाख 53 हजार स्र्पये की लागत से नाला निर्माण कराया जाएगा। इसका भूमिपूजन महापौर रामशरण यादव, सभापित शेख नजीरूद्दीन और योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के उपस्थिति में किया गया।

महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लंबे समय से वार्ड वासियों की मांग थी की यहां नाला निर्माण कराया जाए। इसे देखते हुए वार्ड नंबर 23 में शहीद गोपीचंद द्वार से लेकर सोमनाथ वर्मा के मकान तक 43 लाख 61 हजार रुपये की लागत से 350 मीटर लंबे नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर 27 विद्यानगर में गायत्री मंदिर से विद्या नगर मेन रोड होते हुए सीएमडी चौक तक दोनों ओर नाला का निर्माण होगा। इसके लिए 49 लाख 19 हजार और 48 लाख 73 हजार स्र्पये स्वीकृत हो चुके हैं।

महापौर ने बताया कि नाला निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कराया दिया जाएगा। इसके बन जाने से मोहल्लेवालों की पानी निकासी की समस्या दूर हो सकेगी। इसके साथ ही बताया कि शहर के अन्य ऐसी सड़कें जिसमें जलभराव की स्थिति बनती है, उन सड़कों पर भी काम कराते हुए समस्या को दूर कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here