झारखण्ड:ग्रामीण इलाके में फिर चली गोलियां, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र के सांकुल गांव में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गोलीबारी की घटना के बाद वहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात को अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। बताया जाता है कि अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के पहले सांकुल निवासी व सीसीएल कर्मी नारायण सिंह के आवास पर पत्थरबाजी भी की गई।

इसके बाद घर की दीवार को निशाना बनाते हुए दो-तीन गोलियां चलाई गई। पत्थरबाजी और गोली चलने के बाद ग्रामीण नींद से जाग गए, और अपने अपने घर से बाहर निकले। इस दौरान ग्रामीणों ने रास्ते में पड़े दो गोली के खोखे और एक कारतूस को जमीन में पड़ा देखा। सूचना मिलते ही पतरातू थाना पुलिस पहुंची और घटना की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस व खोखा बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी गत 19 मार्च को होली के दिन इसी गांव में गोलीबारी की घटना केा अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में पतरातू थाना प्रभारी शशिप्रकाश ने बताया कि सांकुल गांव में गोली चली है। पूर्व में जिन लोगों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। वे ही इस कांड में शामिल हो सकते हैं। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है।

पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। लेकिन इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल उठता है, कि आखिर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कैसे हैं, कि प्रशासन के नाक के नीचे ऐसी वारदात को अंजाम दे देते हैं। जाहिर है, कि ये घटनाएं ये दर्शाने के लिए काफी है, कि प्रशासन को कानून के राज का दावा करता है, कहीं ना कहीं वो जमीन पर धूल फांकता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here