झारखण्ड: साइबर ठगों ने फर्जी आधार कार्ड से की 18 लाख की ठगी

गोलमुरी पंजाबी रिफ्यूजी कालोनी निवासी कुलदीप कौर और उसके पति भगवंत सिंह की फर्जी चेक के माध्यम से विगत तीन मार्च को कुल 18.90 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिष्टुपुर साइबर थाना की पुलिस ने अनवर अली को गिरफ्तार किया है। जिस पर कुलदीप कौर की बैंक खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर रिप्लेस कर दिए जाने का आरोप है।

सिम को बिहार के पटना के कंकड़बाग स्थित जियो के कार्यालय से रिप्लेस किया था। इसी मामले में साइबर थाना की पुलिस ने पीएनबी बैंक के साकची शाखा के प्रबंधक कृतिचंद्र खालको को 30 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रबंधक पर साइबर ठगों से मिली भगत का आरोप था।

बिष्टुपुर साइबर थाना में कुलदीप कौर ने रुपये निकासी के मामले में नौ मार्च को बैंक प्रबंधक, एक मोबाइल कंपनी के कर्मचारी समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गोलमुरी निवासी कुलदीप कौर और भगवंत सिंह के संयुक्त खाते से विगत तीन मार्च को दो अलग-अलग चेक के माध्यम से 9.96 लाख और 8.94 लाख रुपये की अवैध रूप से निकासी कर ली गई थी। जिस चेक से राशि की निकासी की गई। मूल चेक खाता धारक के पास है। चार फर्जी चेक का उपयोग कर रुपये चार अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए जाने के मामले में आरोपित मैनेजर के हस्ताक्षर से किए गए।

कुलदीप कौर के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक की साकची शाखा में उनके पति भगवंत सिंह के साथ संयुक्त खाता है। एक साल पहले उनके पति की मृत्यु हो गई थी। फर्जी चेक के माध्यम से उनके खाते से विगत तीन मार्च को कुल 18.90 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली। बैंक मैनेजर पर आरोप है कि उसने ही फर्जी चेक पर हस्ताक्षर कर राशि को दूसरे के खाते में हस्तांतरित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here