झारखंड:व्यापारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी भेडाना गांव के अनार व्यापारी के साथ 12.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। व्यापारी ने झारखंड के तीन लोगों के अनार के रुपए नहीं देने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार जगदीश पुत्र किस्तुराराम सुथार निवासी भेडाणा ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि इसके गांव भेडाणा में प्राइवेट अनार मंडी है। इसमें वह किसानों ने अनार खरीद कर व आगे बेच कर अपना गुजारा चलाता है। कुछ दिन पहले नूर मोहम्मद निवासी झारखंड, तारीफ शेख मोहम्मद व कलाम शेख निवासी झारखंड ने 12 फरवरी से 20 फरवरी के बीच में साढे 12 लाख रुपए के अनार खरीदें थे। जब इन तीनों से अनार के रुपए देने की बात कही तो व्यापारी को ऑनलाइन सर्वर नहीं चलने की वजह से पेमेंट नहीं हो रहा है।

ऐसे बहाना बनाकर मुझे बहलाने फुसलाने लगे। व्यापारी ने तीनों से कैश रुपए मांगे तो रुपए देने से मुकर गए और वहां से भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर झारखंड के तीनों के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर तलाश शुरू करने के साथ जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here