झारखण्ड: नाबालिगों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो नाबालिगों को झारखंड के धनबाद से हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया, नाबालिगों द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के बाद कुमारधुबी में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद दोनों हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पुलिस ने बताया दोनों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक समुदाय के खिलाफ कथित टिप्पणी की थी। यह पोस्ट वायरल हो गया, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। कुमारधुबी थाने के प्रभारी ललन प्रसाद ने बताया, इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। दोनों नाबालिगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। 

भीड़ ने घर पर बोला हमला 
नाबालिगों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बाद एक समुदाय के लोगों ने दोनों के घर पर हमला बोल दिया। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भीड़ थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया। जावेद अख्तर नामक व्यक्ति ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here