झारखंड: गोड्डा में अब्दुल कलाम कॉलेज के प्रिंसिपल की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, छतरा में जब्त की पॉपी


झारखंड के गोड्डा जिले में रेलवे पटरियों पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान एक मोहम्मद नजीरुद्दीन के रूप में हुई है। वे अब्दुल कलाम आजाद कॉलेज, बसंतरी में प्रिंसिपल के रूप में पदस्थ हैं। शुक्रवार सुबह गोड्डा एसपी नाथू सिंह मीणा ने बताया कि नजीरुद्दीन को गुरुवार शाम गेरुआ पुल के पास तीन लोगों ने किडनैप कर लिया था। इस दौरान वह अपने घर भागलपुर से लौट रहे थे। किडनैपिंग में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। मामले में शिकायत करते हुए पीड़ित की पत्नी ने बताया था कि वह सुबह आठ बजे भागलपुर से निकले थे। लेकिन वह जब शाम सात बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो उनका फोन नहीं उठा। ड्राइवर को फोन किया तो उसने बताया कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है।

झारखंड के छतरा जिले से पुलिस ने बड़ी संख्या में पॉपी जब्त की है। सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बानीबंध गांव में छापेमारी की थी। यहां एक घर में कार्रवाई करते हुए उन्होंने अवैध पदार्थ को जब्त कर लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 218 किलो पॉपी और 4.6 किलो अफीम जब्त की है। हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गए। नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here