झारखंड: तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत

Hand reaching out of deep water, focus on water splash

झारखंड के रामगढ़ जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यहां एक तालाब में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र नहाने आए थे। इस दौरान उनकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में यह घटना उस वक्त हुई, जब रामगढ़ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र तालाब में नहाने गए थे। तालाब करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

उन्होंने कहा कि बाद में शवों को बाहर निकाला गया और मामले की जांच शुरू की गई। कॉलेज की प्राचार्य शरबानी रे ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी छात्र तृतीय वर्ष में थे। कुमार ने बताया कि मरने वालों की पहचान बोकारो जिले के जोधा मोड़ निवासी अंकित कुमार सिंह (22), गिरिडीह जिले के सिमराखाप के रहने वाले अभिषेक कुमार (21) और धनबाद जिले के कतरास मोड़ निवासी रोहन कुमार मालाकार (21) के रूप में हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here