झारखण्ड: चाल धंसने से तीन युवतियों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की दोपहर बिलासपुर गांव के पास चाल धंसने तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। तीनों मृतक बिलासपुर गांव के ही रहने वाली थीं। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई सदमे में है। 

प्रतापपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। मृतकों की पहचान 15 वर्षीय आरती कुमारी (पिता मोहन भारती), 18 वर्षीय मुनका कुमारी (पिता सरजू भारती), 18 वर्षीय पींकू कुमारी (पिता गजेंद्र भारती) के रूप में हुई है। 

पुलिस निरीक्षक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद दो युवतियों को किसी तरह से निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए चतरा के अस्पताल भेजा गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पुलिस निरीक्षक ने आगे बताया कि घायलों को जरूरत पड़ने पर रांची के रिम्स में रेफर किया जा सकता है। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली त्योहार के लिए घर के रंग-रोगन के लिए युवतियां एवं महिलाएं दुधिया मिट्टी के लिए नजदीकी इलाके में गई थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ। 

उनमें से एक बच्ची रोते हुए करीब बारह बजे गांव की ओर भागते हुए आई और उसने लोगों को बताया कि मिट्टी का चाल धंस गया है और वहां लोग दब गए हैं। इसके बाद प्रतापपुर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो वह जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। मिट्टी को हटाकर लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो की सांसें चल रही थीं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here