अथ गाली पुराण वाचनम् !

गुजरात की एक सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- ‘लगता है मुझे गालियां देने का ठेका कांग्रेस ने किसी और को दे दिया है।’ हाल ही में ‘आप’ के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया जिस प्रकार से मोदी और उनकी 100 वर्षीय माता को स्टेज पर आकर गालियां दे रहे हैं और लगातार बदजुबानी कर रहे हैं, शायद उसकी प्रतिक्रिया स्वरुप मोदी जी ने ये शब्द कहें हों, वैसे आमतौर पर वे खुद पर किये गए निजी हमलों व गाली-गलौज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। गालियां, अभद्रता बर्दाश्त करने वाला शायद ही मोदी जैसा और कोई नेता हमारे देश में हो।

बहरहाल मोदी को ‘नीच’ और उनकी वृद्धा, निस्पृह माता हीराबेन को ‘नौटंकीबाज’ बताने वाला आखिर अरविंद केजरीवाल का प्यारा कौन है? जिसे झट से आम आदमी पार्टी का गुजरात अध्यक्ष बना दिया गया है? केजरीवाल को उसमें क्या विलक्षण गुण दिखाई दिये! गोपाल इटालिया गुजरात पुलिस का बर्खास्तशुदा पुलिस कांस्टेबिल है। जब भ्रष्टाचार, जनता से बदतमीजी और लूट खसोट की शिकायते चरम पर पहुंची तो उसका ट्रांसफर कर दिया गया। अपने ट्रांसफर से बौखलाये गोपाल ने राज्य के गृहमंत्री पर जूता दे मारा तो उसे तत्काल कांस्टेबिल की नौकरी से बर्खास्त कर दिया। स्टेज पर गाली-गलौज करना और विरोधी की खिल्ली उड़ाना उसकी विशेषता है, सो वह केजरीवाल को बहुत भाया। जून 2020 में वह केजरीवाल की पार्टी में शामिल हो गया। केजरीवाल का कहना है कि जैसे बेवड़े भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया वैसे ही गालीबाज गोपाल की गुजरात में ताजपोशी करेंगे। भगवंत ने तो फ्रैंकफ़ुर्ट (जर्मनी) में केजरीवाल की नाक कटाई, इटालिया उसकी नाक कहां काटेगा, यह तो गुजरात की जनता तय करेगी।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here