झारखंड: पलामू में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर; दो की मौत

झारखंड के पलामू जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार की सुबह राजधानी रांची से 195 किमी दूर कोकरसा गांव में घटी। पाटन पुलिस स्टेशन के प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने कहा कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे, जबकि विपरित दिशा से आने वाली दूसरी मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। 

उन्होंने आगे कहा, “दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार तीन यात्रियों में से दो की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में तीन अन्य घायल हो गए।” घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय लखन भुइयां और 23 वर्षीय जीतू भुइयां के तौर पर की गई है।

होली के जश्न के दौरान व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की चाकू मारकर की हत्या
रामगढ़ जिले में होली के जश्न के दौरान स्टील प्लांट में एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना हेमतपुर गांव में एक प्राइवेट स्टाल फैक्टरी के परिसर में सोमवार की रात को घटी। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी दी।

गोला पुलिस स्टेशन के प्रभारी हरिपद टुड्डू ने बताया कि छतरा जिले के प्रतापपुर के निवासी 24 वर्षीय बिपत भारती को उसके सहकर्मी मंजय कुमार ने चाकू मारी। चाकू लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। बिपत भारती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जंगली सुअर के हमले में एक की मौत
सिमडेगा जिले में जंगली सुअर के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं अन्य छह घायल हो गए हैं। यह घटना राजधानी रांची से 140 किमी दूर पिथरा पंचायत की है। गांववाले होली की तैयारी कर रहे थे, तभी जंगली सुअर ने उनपर हमला कर दिया। 

जिला के वन अधिकारी ने बताया कि पहली बार पंचायत में जंगली सुअर के कारण तना नुकसान हुआ है। इससे पहले यहां के लोग हाथी से परेशान थे। मृतक की पहचान निकोलस टोप्पो के तौर पर की गई है। वन रेंज अधिकारी एस एस चौधरी ने कहा कि मृतक के परिजनों को 10,000 रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा। घायलों को 5,000 रुपये देने का वादा किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की जांच अभी जारी है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here