जींद: रेड रॉक सिनेमा में सीएम फ्लाइंग का छापा

हरियाणा के जींद में रेड रॉक सिनेमा पर सीएम फ्लाइंग ने फायर सेफ्टी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सिनेमा हाल में फायर सिस्टम तो लगे हुए पाए गए, लेकिन संचालक फायर सेफ्टी विभाग को एनओसी नहीं दिखा पाया। संचालक ने टीम को बताया कि उन्होंने एनओसी के लिए फाइल लगाई है। सोमवार को वह एनओसी संबंधित उससे दस्तावेज दिखा देगा।

फायर सिस्टम की जांच

मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि बाल भवन रोड पर हिंदू कन्या महाविद्यालय के निकट रेड रॉक सिनेमा में फायर नियमों को ताक पर रख सिनेमा चलाया जा रहा है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह ने फायर आफिसर सुनील कुमार के साथ छापेमारी की। छापेमार टीम ने सिनेमा हाल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच की।

सिनेमा को लिया है लीज पर

टीम ने सिनेमा संचालक से फायर संबंधित दस्तावेज मांगे तो संचालन दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहा। सिनेमा संचालक कशिश ने बताया कि कोरोना काल की वजह से सिनेमा बंद था। कुछ दिन पहले ही उन्होंने सिनेमा हाल को लीज पर लिया है। जिसकी डायूमेंटेशन प्रक्रिया जारी है। कशिश ने बताया कि उन्होंने फायर सिस्टम से संबंधित एप्लिकेशन लगाई हुई है, लेकिन मौके पर फायर विभाग से एनओसी नहीं पाई गई। संचालक ने सोमवार तक फायर संबंधित दस्तावेज दिखाने की बात कही है।

फायर विभाग करेगा जांच

सीएम फ्लाइंग अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान सिनेमा के पास फायर विभाग से एनओसी नहीं पाई गई। संचालक ने फाइल को जमा करवाने की बात कही है। मामले की जांच फायर विभाग करेगा और आगामी कार्रवाई भी उनके द्वारा ही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here