सिरसा: SC छात्र को स्कूल जाने से रोका, मामले में प्रिंसिपल समेत 8 पर केस दर्ज

हरियाणा के सिरसा जिला के गांव शाहपुरिया के राजकीय विद्यालय के दसवीं कक्षा के SC छात्र के प्रवेश पर रोक लगाने और छात्र व उसके पिता से मारपीट करने के मामले में स्कूल प्रिंसिपल, डीपी और पांच अन्य लोगों पर नाथूसरी चौपटा थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच डीएसपी धर्मवीर कर रहे हैं। प्रिंसिपल, डीपी बलवंत और शाहपुरिया निवासी सोनू , कृष्ण, विपुल, विक्रम और अक्षय में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

नाथूसरी चोपटा पुलिस को दिए बयान में शाहपुरिया निवासी विजय सिंह ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है। उसके लड़के का नाम अमनदीप है और वह गांव के ही स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके साथ गांव के ही विक्रम का लड़का विपुल भी पढ़ता है जो कि अन्य जाति से संबंध रखता है। मेरा लड़का पढ़ाई में काफी होशियार है। जबकि विपुल पढ़ाई में कमजोर है।

कुछ दिन पहले अमनदीप की कक्षा में पेपर लिया गया था और कक्षा के बच्चों द्वारा ही पेपर चेक करवाया जाता है। विपुल ने मेरे लड़के अमनदीप के पेपर में नंबर कम लगा दिए थे, जिस पर बाद में विपुल ने अपनी गलती मानते हुए अमनदीप के पेपरों के नंबर सही कर दिए। अब 1 मार्च को विपुल मेरे लड़के अमनदीप को अपने बाइक पर खेलने की बात कह कर ले गया। कुछ देर बाद विपुल दोबारा मेरे घर आया और कहने लगा कि मेरे पिता विक्रम ने आपको बुलाया है।

मैं भी विपुल के साथ चल पड़ा विपुल मुझे गांव से बाहर खेत में ले गया। जहां मेरा लड़का अमनदीप भी था और विपुल के पिता विक्रम, कृष्ण, सोनू , अक्षय आदि पहले से ही मौजूद थे। इन लोगों ने वहां दोनों के साथ मारपीट की। किसी तरह हम दोनों वहां से अपनी जान बचाकर भागे। तब से लेकर अब तक उक्त लोग मेरे उसके बेटे को स्कूल में नहीं जाने दे रहे हैं।

यही नहीं स्कूल प्रिंसिपल बलवंत व डीपी भी उसके बेटे को स्कूल में इन लोगों के कहे बिना प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। इस कारण वे मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। उक्त लोग स्कूल में जाने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिसमें परिवार के लोग डरे हुए है।​​​​​​​

नाथूसरी चौपटा पुलिस ने विजय सिंह की शिकायत के आधार पर शाहपुरिया निवासी सोनू , कृष्ण, विक्रम, विपुल व अक्षय सहित स्कूल के प्रिंसिपल और डीपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही स्कूल का रिकॉर्ड चेक किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here