जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया के खिलाफ वारंट जारी

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बहन रूबिया सईद के खिलाफ मंगलवार को जम्मू की टाडा कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। आठ दिसंबर 1989 में हुए अपहरण के मामले में रूबिया को पेश होना था लेकिन वह को कोर्ट नहीं पहुंचीं।

इसके चलते अदालत ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की है। कुछ माह पहले इस केस की सुनवाई के दौरान रूबिया कोर्ट में पेश हुई थी। उन्होंने अलगाववादी नेता और जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक समेत अन्य चार आरोपियों की पहचान की थी। यासीन मलिक इन दिनों टेरर फंडिंग मामले में जेल में बंद हैं।

इस केस में यासीन मलिक पर रूबिया सैयद का अपहरण करने का आरोप है। इसमें अली मोहम्मद मीर, जमां मीर, इकबाल अहमद, जावेद अहमद, रफीक, मंजूर अहमद, वजाहत बशीर, मेहराज-उद-दीन और शौकत अहमद बख्शी भी आरोपी हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here