जो बाइडेन-कमला हैरिस को TIME ने चुना 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस काे शानदार जीत के बाद एक बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टाइम मैगजीन  ने उन्हे 2020 का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है। टाइम मैगजीन  ने चेंजिंग अमेरिका स्टोरी’ कैप्शन के साथ बिडेन और हैरिस की तस्वीर अपने कवर पेज पर छापी है।

दोनों ने राष्ट्रपति चुनाव जीतकर रचा इतिहास
टाइम के एडिटर-इन-चीफ एडवर्ड फेल्सन्थल ने कहा कि जो बाइडेन और कमला हैरिस न 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी स्टोरी में बदलाव के लिए, विभाजनकारी एजेंडे से ज्यादा सहानुभूति की ताकत दर्शाने और दुनिया को उम्मीद का नजरिया पेश करने के लिए ही दोनों को टाइम मैगजीन का 2020 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है। फेल्सन्थल ने कहा कि बाइडन ने कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के पद के लिए आगे किया, जिनका जन्म भारतीय मां और जमैका के रहने वाले पिता ने किया है। यह दिखाता है कि अमेरिका जातीयताओं के मिश्रण की ओर बढ़ रहा है।

एरिक यूआन बने बिजेनसपर्सन ऑफ़ द ईयर
TIME के पर्सन ऑफ द ईयर के अन्य प्रतियोगियों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, डॉ. एंथोनी फौसी का नाम भी शामिल था। टाइम ने कोरियन बॉय बैंड BTS को एंटरटेनर ऑफ द ईयर करार दिया और लॉस एंजिल्स लेकर्स के स्टार लेब्रोन जेम्स को इसका एथलीट ऑफ द ईयर नामित किया। इसके अलावा वीडियो कॉल सर्विस ज़ूम के सीईओब के खिताब से नवाज़ा गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here