यूपी की आठ सीटों पर मतदान पूर्ण, सपा ने लगाया कांठ में बूथ कैप्चरिंग का आरोप

यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है। आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 

सपा ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद के कांठ में बूथ संख्या 237 पर बीजेपी नेता और बूथ एजेंट फर्जी वोट डलवा रहे हैं, प्रशासन के सामने बूथ कैप्चरिंग का प्रयास हो रहा है।

रामपुर और मुराबाद में पांच बजे तक मतदान प्रतिशत
रामपुर में पांच बजे तक 52.42 और मुरादाबाद में 58.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
 

जनपद पीलीभीत का पांच बजे तक का मतदान प्रतिशत
पीलीभीत – 58.95
बरखेड़ा – 63.75
पुरनपुर – 60.78
बीसलपुर – 56.7
बहेड़ी – 60.65
कुल प्रतिशत -60.10

सपा ने फिर की शिकायत
सपा ने आरोप लगाया है कि रामपुर लोकसभा के मिलक के ग्राम फकीरगंज में बूथ संख्या 66 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जबरन सपा समर्थकों से भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में बूथ संख्या 26 पर भी प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोके जाने की शिकायत की है। 

सपा सांसद एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर दरोगा ने किया दुर्व्यवहार
मुरादाबाद सांसद डॉ. एसटी हसन के कार्यालय में घुसकर एक दरोगा ने उनके कंप्यूटर को खंगाला और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले से खफा सांसद ने कहा कि वे दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत चुनाव आयुक्त, लोक सभा की विशेषाधिकार समिति और पुलिस अधिकारियों से करेंगे।

सांसद डॉ. एसटी हसन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर पौने दो बजे उनके कार्यालय में एक दरोगा और सिपाही आए। दोनों ने उनके कार्यालय के कंप्यूटर से छेड़छाड़ करना शुरू किया। कर्मचारियों ने टोका तो हड़काने लगा कि यहां चुनाव की पर्ची बनाई जा रही है।

जयंत ने विपक्ष पर बोला हमला
बागपत में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा, “वे चुनाव क्यों लड़ रहे हैं?… वे एक नकारात्मक रवैया अपना रहे हैं… उनका कोई एजेंडा नहीं है, दूसरी ओर एनडीए एक स्पष्ट विजन के साथ काम कर रही है… पहले से यह कहना कि ईवीएम खराब है, यह इनके हारने के बहाने हैं…”

सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
मुरादाबाद लोकसभा के मुरादाबाद ग्रामीण के बूथ संख्या 360 पर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि यहां बीजेपी कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से संयान लेने की बात कही है।

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 47.44 फीसदी वोटिंग

बिजनौर सीट पर 45.70 फीसदी
कैराना सीट पर 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद सीट पर 46.28 फीसदी
मुजफ्फरनगर सीट पर 45.18 प्रतिशत
नगीना सीट पर 48.15 फीसदी 
पीलीभीत सीट पर 49.06 फीसदी मतदान
रामपुर सीट पर 42.77 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 53.31 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में 46.28 और रामपुर में 42.77 प्रतिशत मतदान

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 46.28 फीसदी मतदान हुआ है। रामपुर सीट पर तीन बजे तक 42.77 प्रतिशत मतदान हुआ है।

नगीना सीट पर तीन बजे तक 48.15% मतदान

नगीना लोकसभा सीट पर 3:00 तक 48.15% मतदान हुआ है। सहारनपुर लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 53.31% मतदान हुआ।

देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है. इसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें भी हैं. सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इमरान मसूद के क्षेत्र सहारनपुर में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक के आंकड़े के मुताबिक, रामपुर की तुलना में सहारनपुर के लोग बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. सहारनपुर में 1 बजे तक जहां करीब 43 प्रतिशत मतदान हुआ है तो रामपुर में करीब 33 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 प्रतिशत, नगीना में 38.28 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, रामपुर में 32.86 प्रतिशत और पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यूपी में औसत मतदान 36.96 प्रतिशत हुआ है.

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से हाथ मिलाया है और सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जबकि बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं.

प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार 14,849 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here