लेफ्ट पार्टी की महिला नेताओं को बनाया जा रहा निशाना: पार्टी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

केरल की सत्ताधारी वामपंथी पार्टी सीपीआईएम की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी की महिला नेताओं के खिलाफ इंटरनेट पर काफी कुछ बुरा-भला कहा जा रहा है। डीवाईएफआई ने कांग्रेस पार्टी पर इसका आरोप लगाया। डीवाईएफआई के नेता और राज्यसभा सांसद एए रहीम ने आरोप लगाया कि सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता के के शैलजा और तिरुवनंतपुरम की मेयर आर्या राजेंद्रन को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। 

डीवाईएफआई नेता दी चेतावनी
एए रहीम ने कहा कि ‘अगर किसी को लगता है कि महिलाओं को इस अभद्र तरीके से निशाना बनाया जा सकता है तो ये उनके लिए अच्छा नहीं है। महिला नेताओं को सिर्फ उनकी विचारधारा की वजह से निशाने पर लिया जा रहा है। उनके साथ गलत व्यवहार हो रहा है। यह केरल की संस्कृति के खिलाफ है।’ सीपीआईएम नेता का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब सोशल मीडिया पर वामपंथी महिला नेताओं को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ रही है। सीपीआईएम नेता शैलजा ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है। डीवाईएफआई के आरोपों पर कांग्रेस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

इस मामले में हो रहा विरोध
दरअसल हाल ही में आर्या राजेंद्रन की केएसआरटीसी की एक बस ड्राइवर से तीखी बहस हुई थी। इस मामले की केरल में खूब चर्चा है। दरअसल राजेंद्रन अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार से कहीं जा रहीं थी। इस दौरान कथित गलत ड्राइविंग को लेकर राजेंद्रन की बस ड्राइवर से बहस हुई। वामपंथी नेता ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने उन्हें और उनकी भाभी को अश्लील इशारे किए। हालांकि ड्राइवर ने इन आरोपों से इनकार किया। इस मामले में राजनीतिक पार्टियों ने भी टिप्पणियां की और सोशल मीडिया पर तिरुवनंतपुरम की मेयर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here