पंजाब में पीएम का पुतला जलाने पर भड़के जेपी नड्डा, बोले- गांधी परिवार ने कभी पीएम दफ्तर का सम्मान नहीं किया

पंजाब में विजयादशमी के मौके पर रावण के पुतले में पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा जलाने पर घमासान शुरू हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पंजाब में ये ड्रामा राहुल गांधी के डायरेक्शन पर हुआ है. नड्डा ने कहा कि ये घटना शर्मनाक तो है लेकिन अनापेक्षित नहीं. 

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘राहुल गांधी के निर्देश पर पंजाब में प्रधानमंत्री का पुतला जलाने का नाटक शर्मनाक है लेकिन अप्रत्याशित नहीं है। आखिरकार, नेहरू-गांधी परिवार ने कभी भी प्रधानमंत्री के कार्यालय का सम्मान नहीं किया है। यह 2004-2014 में यूपीए के वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री के अधिकार वाली संस्था के  कमजोर होने के तौर पर देखा गया था।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर कोई एक ऐसी पार्टी है, जिसका आचरण घृणा का पात्र है, तो वह कांग्रेस है। राजस्थान में एससी-एसटी समुदायों पर अत्याचार चरम पर हैं, राजस्थान के अलावा पंजाब में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। पंजाब के मंत्री छात्रवृत्ति घोटाले कर रहे हैं।’

नड्डा ने कांग्रेस पर प्रेस को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,  ‘अभिव्यक्ति की आजादी पर, कांग्रेस कभी भी दूसरों पर दबाव नहीं बना सकती। उन्होंने दशकों तक असंतुष्ट आवाजों को दबाया है। हमने आपातकाल के दौरान इसकी झलक देखी है। बाद में, राजीव गांधी की सरकार ने प्रेस की आजादी को कमजोर करने का प्रयास किया। दबाव मुक्त प्रेस कांग्रेस को चुभती है।’

वहीं राहुल गांधी ने इस घटना पर कहा है कि पूरे पंजाब में पीएम मोदी का पुतला जलाया गया. राहुल ने कहा कि ये दुखद है कि पंजाब में पीएम के प्रति लोगों का गुस्सा इस स्तर तक पहुंच गया है, पीएम मोदी को इन लोगों से बात करनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here