काला जठेड़ी को गृह प्रवेश के लिए मिली पैरोल कोर्ट ने रद्द की

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से शादी करने के बाद गैंगस्टर काला जठेड़ी को बड़ा झटका लगा है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी की बुधवार की पैरोल रद्द कर दी गई है। कोर्ट ने पैरोल रद्द करने का आदेश दिया। इस तरह गैंगस्टर की शादी के बाद एक ख्वाहिश अधूरी रह गई।

दरअसल, काला जठेड़ी को सोनीपत के जठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे के लिए पैरोल दी थी। अब कोर्ट ने उसकी पैरोल रद्द कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर पैरोल रद्द करने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि काला जठेड़ी और अनुराधा चौधरी की शादी दिल्ली के एक बैंक्वेट हॉल में हुई। जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई। इसमें कोर्ट की इजाजत से ही मेहमानों को शामिल करने की अनुमति मिली थी। हालांकि शादी के बाद काला जठेड़ी को जहां तिहाड़ जेल भेज दिया गया तो वहीं अनुराधा चौधरी सोनीपत चली गई। जानकारी के अनुसार, काला जठेड़ी और अनुराधा की गृह प्रवेश की रस्म 13 मार्च को रखी गई है। इसके लिए काला जठेड़ी को पैरोल मिल गई थी, लेकिन अब कोर्ट ने इसे रद्द कर दिया है।

आपको बता दें कि काला जठेड़ी को मैडम मिंज के नाम से कुख्यात अनुराधा चौधरी से शादी करने के लिए कोर्ट ने सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे तक का समय दिया था। इसके बाद काला जठेड़ी को उम्मीद थी कि वह गृह प्रवेश की रस्म के लिए अपने गांव जा सकेगा, लेकिन कोर्ट ने उसे बड़ा झटका दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here