कानपुर: निजी हॉस्पिटल से दवा लेने जा रहे पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत

बिल्हौर में बीबीपुर गांव के सामने जीटी रोड से गुप्ता हॉस्पिटल के पास रेल लाइन क्रास करते समय एक पिता-पुत्र ट्रेन की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। घर पर सभी को रो-रोकर बुरा हाल है।

इस्पेक्टर बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुदौरा ग्राम पंचायत के रहमतपुर गांव निवासी सर्वेश गौतम (40) मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मंगलवार को सर्वेश अपने बीमार 11 वर्षीय पुत्र अमन को उपचार के लिए बीबीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले जा रहे थे, जीटी रोड से उतरकर वह कानपुर-फर्रुखाबाद रेललाइन पार कर रहे थे, तभी बिल्हौर की ओर जा रही कासगंज एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। पिता पुत्र की मौके पर मौत हो गई।कुदौरा प्रधान पति दिलीप सुधाकर ने बताया कि मृतक सर्वेश उनके फूफा हैं, फूफा के बड़े पुत्र अमित की बारात 11 जून को जानी है जबकि 8 जून को तिलक कार्यक्रम की तैयारियों घर पर जोरों पर हैं, घटना के बाद पूरा गांव में मातम फैल गया है।

बारात की खुशियां मातम में बदली
मृतक के भाई श्याम सुंदर ने बताया कि 8 जून को उनके घर में मृतक छोटे भाई सर्वेश के बड़े पुत्र अमित का तिलक समारोह होना था। तिलक का सामान लेने के लिए पूरा परिवार बिल्हौर बाजार गया हुआ था। जहां अमन की तबीयत खराब होने पर सभी पहले उसकी दवा लेने के लिए रिक्शे में पर सवार होकर बीबीपुर गुप्ता हास्पिटल गए थे, रास्ते में यह घटना हो गई। 11 जून को अमित की बारात जानी है। जीटी रोड और हास्पिटल के बीच रेलवे लाइन पार करते समय सर्वेश और अमन ट्रेन की चपेट में आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here