दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया फ्लाइट को इंजन में आई खराबी की वजह से रूस के मगदान की ओर डायवर्ट कर दिया गया है। एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट रूस में सुरक्षित लैंड कर गई है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि यात्रियों को जमीन पर सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किया जाएगा। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें हार्दिक खेद है।

एयर इंडिया ने जारी बयान में बताया कि  दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान एI173 में इसके एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। 216 यात्रियों और 16 चालक दल के साथ उड़ान को डायवर्ट किया गया और रूस के मगदान हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। यात्रियों को जमीन पर सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। विमान की जमीन पर अनिवार्य जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here