कर्नाटक: बेलगावी में दलित परिवार पर हमला, 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर

कर्नाटक के बेलगावी (Karnataka’s Belagavi) में दलित परिवार पर कथित धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर एक दक्षिणपंथी संगठन के लोगों द्वारा किए गए हमले के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 को एक दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने लोगों को जबरन ईसाई बनाने का आरोप लगाते हुए एक दलित परिवार पर हमला कर दिया था. इसमें एक महिला समेत परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए.

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, घायलों का इलाज मुदलागी शहर के एक सरकारी और एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

प्रार्थना के दौरान घर में घुस आए दक्षिणपंथी संगठन के लोग

कर्नाटक के बेलगावी जिले के तुक्कनट्टी गांव में 29 दिसंबर को, पादरी अक्षय कुमार करंगवी अपने घर पर पार्थना कर रहे थे, जब दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों ने घर में घुसकर उन्हें मण्डली को रोकने के लिए कहा. हमलावरों का आरोप था कि परिवार अपने पड़ोसियों को जबरन ईसाई बना रहा था.

पादरी की पत्नी ने एक शिकायत में आरोप लगाया कि घर में घुसे लोगों ने उस पर गर्म ग्रेवी फेंकी और घर की दूसरी महिला को परेशान किया. महिला ने बताया कि ये प्रार्थना वार्षिक क्रिसमस समारोह का हिस्सा थी.

7 लोगों के खिलाफ FIR

कथित हमलावरों में से सात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता के कुछ प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आरोपियों में तुक्कनट्टी गांव के शिवानंद गोटूर, रमेश दंडापुर, परसप्पा बाबू, फकीरप्पा बागेवाड़ी और कृष्णा कानिटकर, कंकनवाड़ी के चेतन गदादी और हट्टारकी के महंतेश हट्टाराकी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here