कर्नाटक: शिवकुमार बोले- सत्ता में आए तो पूरे राज्य में मंदिर बनाएंगे

कर्नाटक में सत्ता पाने के लिए सभी पार्टियों के बीच तीखी सियासी लड़ाई चल रही है। अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने के बाद ‘बजरंगबली’ राज्य की राजनीति के केंद्र में आ गए हैं। दरअसल, कांग्रेस के इस वादे पर भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से पलटवार किया है उसके बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में लग गई है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली के बयान कि कांग्रेस का बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई इरादा नहीं है, के बाद अब कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद वह पूरे राज्य में हनुमान मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्धार कराएगी। बता दें कि कांग्रेस ने दो दिन पहले अपने घोषणापत्र में बजरंग दल जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया था।

डीके शिवकुमार ने किया वादा
गुरुवार को मैसूर में चामुंडी पहाड़ी पर देवी चामुंडेश्वरी के साथ ही बजरंगबली की पूजा करने के बाद कांग्रेस नेता शिवकुमार ने कहा कि भगवान राम के भक्त और सेवक हनुमान के मंदिर हर जगह हैं। अगर उनकी पार्टी राज्य में सरकार बनाती है तो पूरे राज्य में जगह-जगह हनुमान मंदिर बनवाएंगे। इतना ही नहीं एक स्पेशल बोर्ड का भी गठन किया जाएगा जो देखेगा कि इन मंदिरों का कैसा काम चल रहा है। इसके साथ ही भगवान हनुमान के सिद्धांतों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्पेशल प्रोग्राम भी कराए जाएंगे।  

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस आंजनेय मंदिरों और भगवान हनुमान के आदर्शों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम राज्य के सभी तालुकों में आंजनेय (हनुमान) के नाम पर नीतियां और कार्यक्रम बनाएंगे। यह युवाओं को हनुमान के आदर्शों पर चलने के लिए जागरुक करेंगे। इस दौरान डीके शिवकुमार ने देवी चामुंडेश्वरी की शपथ लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंजनाद्री विकास बोर्ड की स्थापना करेगी।

लोगों की भावना के साथ खेल रही भाजपा
इस दौरान कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिरों को लेकर भाजपा की स्थिति साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि उसने अब तक कितने आंजनेय मंदिरों का निर्माण किया। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित मेरे भाजपा मित्र राजनीतिक लाभ के लिए भगवान के नाम का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।

कांग्रेस के सीएम ने कराया हनुमान मंदिरों का निर्माण
इस दौरान डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि बेंगलुरु और मैसूरु के बीच कम से कम 25 अंजनेय मंदिर हैं। इन सभी का निर्माण राज्य के पहले मुख्यमंत्री केंगल हनुमंथैया ने कराया था और वे कांग्रेस नेता थे।

पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग के पास
वहीं, कांग्रेस ने पार्टी के घोषणापत्र को जलाने और कांग्रेस समर्थकों और लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस लीगल सेल के एसए अहमद ने इसे लेकर बताया कि जिस तरह से पीएम मोदी वोट मांगने के लिए हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और जिस तरह से उनके रोड शो से लोगों को असुविधा हो रही है, हमने भाजपा के प्रचार अभियान के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है। इस संबंध में SC पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर चुका है। 

 केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
कांग्रेस के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के वादे को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध में उतर आए हैं। इसी क्रम में बेंगलुरू में विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया।  भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मल्लेश्वरम में ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया। 

 भाजपा ने बेंगलुरु में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में किया बदलाव 
इस बीच, शनिवार को बेंगलुरू में प्रस्तावित पीएम मोदी के 36.6 किलोमीटर के रोड शो कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे दो दिनों में विभाजित कर दिया है। ताजा कार्यक्रम के मुताबिक, अब वह शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रोड शो करेंगे।

बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी को इस योजना में बदलाव इसलिए करना पड़ा क्योंकि बेंगलुरु के लोगों ने इस तरह के एक दिवसीय कार्यक्रम से होने वाली कठिनाइयों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। 

पार्टी ने बुधवार को कहा था कि मोदी शनिवार को यहां 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके तहत वह सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 10.1 किलोमीटर और शाम चार बजे से रात 10 बजे तक 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे। पार्टी नेताओं ने बताया कि छह और सात मई को होने वाला पीएम मोदी का रोड शो शहर के कुल 28 विधानसभा क्षेत्रों में से से होकर गुजरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here