मुजफ्फरनगर: सोरम से एलान, सात मई को दिल्ली कूच करेंगे खाप चौधरी

शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों के समर्थन में सर्वखाप चौधरी और जिम्मेदार लोग सात मई को दिल्ली कूच करेंगे। दिल्ली में ही भविष्य की रणनीति तय होगी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि यह लड़ाई खिलाड़ियों के अस्तित्व बचाने की है। सभी मनमुटाव दूर का एकजुट होकर खिलाड़ियों का समर्थन करें। सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार अंग्रेजी शासन काल से भी खतरनाक है।
सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर आयोजित खाप चौधरियों की पंचायत में बालियान खाप के मुखिया और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, उससे देश का नाम होता है ना की किसी जाति विशेष का। खिलाड़ियों ने साहस दिखाकर उत्पीड़न का विरोध किया। यह सभी के मान सम्मान की लड़ाई है। खिलाड़ी अपने अस्तित्व बचाने के लिए सहयोग मांग रहे हैं । यह हम सभी के मान सम्मान की बात है , हम सभी मनमुटाव दूर कर मान सम्मान बचाने के लिए खिलाड़ियों का साथ दें।

सर्व खाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि सभी एकजुट होकर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने का कार्य करें। यदि खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलता तो उनके साथ अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल टूटेगा। अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के धरना देने से देश की भी बदनामी हो रही है। मगर, सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है ।

पंचायत को बुड़ियान खाप के चौधरी सचिन, सहरावत खाप के वरुण सहरावत, श्योराज खाप के प्रतिनिधि चौधरी सिमौद, राठी खाप के जीत राठी सहित भाकियू नेता ओमपाल मलिक , नेत्रपाल सिंह पीनना, सतवीर सिंह, विजेंद्र बालियान, मास्टर ओमपाल सिंह, सत्येंद्र प्रधान व विपिन बालियान आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता लाटियान खाप के चौधरी चौधरी वीरेंद्र सिंह लाटियान और संचालन मास्टर रामपाल सिंह ने किया।

क्या बोले खाप चौधरी
हुड्डा खाप के चौधरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ी देश की धरोहर होते हैं। मगर, सरकार व उसके प्रतिनिधि खिलाड़ियों को क्षेत्र व जाति के नाम पर बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के साथ जो मारपीट हुई है, वह निंदनीय है। पंचायत में सरकार के खिलाफ निर्णय लिया जाएं।

कुंडू खाप के चौधरी चौधरी उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह खिलाड़ियों के स्वाभिमान की बात है। आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी ना होकर प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रही है। आरोपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए ।
घनघस खाप के चौधरी सुखपाल सिंह ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों पर अत्याचार कर रही है। धरना दे रहे खिलाड़ियों तक सुविधा भी नहीं पहुंचाने दे रही है।

निर्वाल खाप के चौधरी राजबीर सिंह ने कहा यह खिलाड़ियों के मान सम्मान की बात है। खिलाड़ियों के मान सम्मान को बचाने के लिए कड़े निर्णय लेने चाहिए।

देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने कहा कि सर्व खाप पंचायत के निर्णय अटल व सफल होते हैं। पंचायत में जो भी निर्णय लिया जाएगा देशवाल खाप उस निर्णय के साथ रहेगी।
गठवाला खाप के थांबेदार चौधरी श्याम सिंह ने कहा कि बेटियां मेडल आकर देश का नाम रोशन करती हैं। उनका शोषण हो रहा है, जो गलत है। आरोपी सांसद को जेल भेजा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here