काशी के ज्योतिषी ने दी बाबा रामदेव को चुनौती

बाबा रामदेव के उस बयान को चुनौती देते हुए काशी के ज्योतिषाचार्य पं. शिवपूजन शास्त्री ने उन्हें शास्त्रार्थ करने की चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ज्योतिषियों ने कोरोना के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की है। हरिद्वार की मीडिया में बाबा रामदेव ने गत बुधवार को बयान दिया था कि ज्योतिष शास्त्र कोरोना के बारे में कोई भविष्यवाणी करने में अक्षम रहा।

वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी के एवं वेद माता मंदिर, तारानगर के संस्थापक पं. शिवपूजन शास्त्री ने कहा कि योग गुरु को बयान देने के पहले ज्योतिष शास्त्र का अध्ययन कर लेना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र ने कोरोना के प्रति 2020 में ही संकेत दे दिया था। काशी के महावीर पंचांग और ऋषिकेश पंचांग में स्पष्ट लिखा है कि विषाणु संक्रमण से पूरे विश्व में उत्पात मचेगा। महावीर पंचांग में तो इसके दुष्प्रभाव को काफी विस्तार से लिखा गया है। ज्योतिष शास्त्र की अपनी भाषा होती है। उसी भाषा के अनुरूप कोरोना संबंधित भविष्यवाणी की गई है। वर्ष 2021 के पंचांग में भी इस उत्पात का उल्लेख प्रमुखता से किया गया है। वेदों और उपनिषदों ने तो बहुत पहले ही बता दिया था कि कलिकाल में विषाणु द्वारा जनजीवन को प्रभावित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुहूर्त शास्त्र में वर्णित है। मुहूर्त की आलोचना वेद की आलोचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here