कश्मीर: विदेशी निवेश से बौखलाकर आतंकियों ने तेज किए हमले

कश्मीर में संयुक्त अरब अमीरात के निवेशकों की मौजूदगी से हताश आतंकियों ने हालात बिगाड़ने के लिए वारदातों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। गत सोमवार को बड़गाम में आतंकियों ने एक नागरिक की हत्या करने के अलावा पुलवामा में बिहार के एक श्रमिक को गोली मार जख्मी कर दिया।

पुलिस ने इन दोनों घटनाओं में लिप्त आतंकियों को पकड़ने के लिए दो अलग अलग तलाशी अभियान चलाए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने ग्रीष्मकालीन राजधानी समेत वादी के प्रमुख शहरों और कस्बों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई गई है।

घाटी में संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिष्ठित पूंजीपतियों और उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल निवेश की संभावनाओं को तलाशने आया हुआ है। यह दल 23 मार्च बुधवार को लौटेगा। संबंधित सुरक्षाधिकारियों ने बताया कि आतंकी सरगना और पाकिस्तान में बैठे उनके आका कश्मीर में सुधरते हालात से पहले ही परेशान हैं। यूएई के प्रतिनिधिमंडल की कश्मीर में मौजूदगी उनके एजेंडे की नाकामी साबित करती है इसलिए वह लोगों में डर पैदा करने और हालात बिगाड़ने के लिए आम नागरिकों केा निशाना बनाने लगे हैं।

इसी साजिश के तहत उन्होंने दो नागरिकों पर हमला किया है। शाम सात बजे दो से तीन आतंकी गोटपोरा बड़गाम में दाखिल हुए। उन्होंने तजमुल मोहिउद्दीन डार नामक एक ग्रामीण के मकान की निशानदेही की और फिर भीतर दाखिल हो गए। उन्होंने तजमुल मोहिउद्दीन डार को उसके स्वजन के सामने खड़ा कर गोली मार दी। तजमुल गोली लगते ही जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझ वहां से फरार हो गए। आतंकियों के जाने के बाद उसके स्वजन ने पुलिस को सूचित करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने तजमुल मोहिउद्दीन डार को मृत लाया घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here