लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, एम्स हो सकते हैं रेफर

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. लालू की तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. इतना ही नहीं उन्हें एम्स में रेफर करने की तैयारी की जा रही है.

लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) को डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में 21 फरवरी को पांच साल की सजा सुनाई गई थी. उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया थी. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज एसके शशि ने यह फैसला सुनाया था. 

डोरंडा कोषागार का मामला चारा घोटाले का सबसे बड़ा मामला था. चारा घोटाले में लालू यादव को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया था. सीबीआई की तरफ से कहा गया था कि लालू यादव जब वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री थे तो उनकी नाक के नीचे यह सब कुछ हुआ, यानी यह सब उनकी जानकारी में था.

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव समेत अन्य आरोपियों को को 139.5 करोड़ रुपये के डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में दोषी पाया था. कोर्ट ने तब सजा का ऐलान नहीं किया था. आज कोर्ट की कार्यवाही ऑनलाइन हुई, लालू ऑनलाइन ही इसमें शामिल हुए.

किस केस में लालू को हुई कितनी सजा?

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े अन्य चार मामलों (दुमका, देवघर और चाईबासा) में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें उनको कुल 14 साल की सजा हुई है. वहीं जुर्माने के तौर पर उनको अबतक 60 लाख रुपये देने पड़े थे.चाईबासा से जो पहला मामला (37 करोड़ की अवैध निकासी) था उसमें लालू को पांच साल की सजा हुई थी. देवघर कोषागार से (79 लाख की निकासी) में लालू को 3.5 साल की सजा हुई थी. फिर चाईबासा के दूसरे मामले (33.13 लाख की अवैध निकासी) में उन्हें पांच साल की सजा हुई थी. फिर दुमका कोषागार (3.13 करोड़ की निकासी) के मामले में सात साल की सजा लालू को सुनाई गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here