कश्मीर: आईजी विजय कुमार की पहली पोस्टिंग एसडीपीओ गांदरबल के रूप में हुई थी

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में हिजबुल के आतंकी के मारे जाने के साथ ही करीब दो साल में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 400 आतंकियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार के कार्यकाल में की गई है। 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी ने 30 दिसंबर, 2019 को एसपी पाणि की जगह कश्मीर पुलिस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।

उनकी पहली पोस्टिंग एसडीपीओ गांदरबल के रूप में हुई थी। बाद में उन्होंने एसपी एसओजी पुलवामा, एसपी अवंतीपोरा, एसपी कुलगाम, एसपी कुपवाड़ा, एसपी विजिलेंस, डीआईजी ट्रैफिक कश्मीर और डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज अनंतनाग का पदभार भी संभाला।

अनुच्छेद 370 हटने से पहले उन्हें समय से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से प्रत्यावर्तित किया गया और आईजीपी आर्म्ड कश्मीर के रूप में तैनात किया गया था। इससे पहले विजय कुमार को सीआरपीएफ में पुलिस महानिरीक्षक कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के रूप में भी तैनात किया गया था।

बता दें कि बीते साल 89 मुठभेड़ में 171 आतंकी मारे गए। इनमें 150 स्थानीय आतंकी और 21 विदेशी आतंकी मारे गए। इसी बीच 29 पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों के जवान शहीद होने के साथ 34 नागरिकों की हत्या हुई। 

370 समाप्त होने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए, सरकार ने बताया-109 सुरक्षाकर्मी भी हुए शहीद
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्य सभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से जम्मू-कश्मीर में 541 मुठभेड़ों में 439 आतंकवादी मारे गए जबकि 109 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। राय ने कहा कि इन घटनाओं में 98 नागरिक भी मारे गए और लगभग 5.3 करोड़ रुपये की निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इन घटनाओं के दौरान किसी भी महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। एजेंसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here