कश्यप समाज आरक्षण के लिए देश भर में करेगा सम्मलेन

मुजफ्फरनगर, तितावी। बघरा के कश्यप न्याय सम्मेलन में सामाजिक एकजुटता की हुंकार भरी गई। देशभर में सम्मेलन करने और मुजफ्फरनगर में महर्षि कश्यप के नाम से चौराहा आवंटित करने की मांग रखी। वक्ताओं ने कहा कि कश्यप समाज को एससी में आरक्षण मिलना चाहिए।
भारतीय कश्यप जागृति संगठन के तत्वावधान में बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के महाराणा प्रताप स्टेडियम में कश्यप न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कश्यप समाज की मांगों को केंद्र व यूपी सरकार तक जगह-जगह इस तरह के संगठन के आयोजन करके पहुंचाने की बात कही। वक्ताओं ने अपनी मुख्य मांगों में कश्यप समाज को एससी आरक्षण में रखने की बात उठाई। मुजफ्फरनगर में महर्षि कश्यप के नाम से चौराहा आवंटित हो, शुगर मिल में 40 प्रतिशत सीट योग्यता के आधार पर कश्यप समाज के युवाओं को मिले। महर्षि कश्यप के नाम से महाविद्यालय की स्थापना हो व राजनीतिक व सामाजिक रूप से कश्यप समाज को हिस्सेदारी मिले।

अध्यक्षता संजीव कुमार कश्यप व मार्ग दर्शक संगठन संस्थापक कृष्ण पाल ने की। मौके पर नीलम कश्यप करनाल हरियाणा, समे सिंह, संजीव कुमार कश्यप, धर्मबीर कश्यप, शिव कुमार कश्यप, डॉ. सुभाष कश्यप, मदन कश्यप, राजवीर कश्यप, सत्यपाल, रामनिवास, राजकुमार, सत्यपाल सिंह मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here