केजरीवाल भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले भाटिया

1000 डीटीसी बस खरीद मामले को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। जहां-जहां केजरीवाल है वहां वहां भ्रष्टाचार है। परिवहन मंत्री को सुविधा के लिए चैयरमेन बनाया गया। केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार के लिए कंपनी से सांठगांठ की।

CBI जांच में नई शिकायत को शामिल करने की एलजी ने दी मंजूरी
दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित अनियमितताओं के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत को सीबीआई को भेजने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि इस साल जून में सक्सेना को संबोधित एक शिकायत में दावा किया गया था कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा बसों की निविदा और खरीद के लिए समिति के अध्यक्ष के रूप में परिवहन मंत्री की नियुक्ति पूर्व नियोजित तरीके से की गई थी। इस शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि इस निविदा के लिए बोली प्रबंधन सलाहकार के रूप में डीआईएमटीएस की नियुक्ति गलत कामों को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here