केजरीवाल ने कहा- 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लहराएगा

दिल्ली सरकार की तरफ से देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज शहर भर में 115 फुट का तिरंगा फहराया गया है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 15 अगस्त तक दिल्ली में 500 जगहों पर तिरंगा लहराएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि  फ्लैग कोड ऑफ इंडिया को सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक झंडे के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई जाएगी। प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे, राष्ट्रीय गान गाने के लिए समितियों को ध्वज के स्थान पर अधिक से अधिक लोगों को इकट्ठा करना चाहिए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा प्रस्ताव समितियों के लिए स्थानीय लोगों में प्रेरणा जगाने का है। एक बार, वे 1000 युवा स्वयंसेवकों को तैयार करते हैं, मैं समितियों को अपने आवास पर रात के खाने के लिए आमंत्रित करूंगा। ये स्वयंसेवक आप, भाजपा या कांग्रेस के नहीं होंगे, वे भारत के स्वयंसेवक होंगे।

तिरंगा सम्मान समिति कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर समीति से मेरा निवेदन है कि आप अपने इलाके में कम से कम 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें। उन लोगों को 5 काम करना है। पहला- आप सुनिश्चित करें कि आपके इलाके में कोई भूखा ना सोए। दूसरा- ये सुनिश्चित करें कि हर बच्चे को शिक्षा मिले। तीसरा- किसी भी बिमार व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं की कमी ना हो। चौथी बात कि कोई भी व्यक्ति बेघर ना हो, जो भी बेघर हो उनको आप रात्रि आश्रय में भेज दे। पांचवी चीज ये कि हमें हमारे इलाके की सफाई सुनिश्चित करनी है।

तिरंगा सम्मान समिति’ कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं जब भी तिरंगे के सामने से निकलता हूं तो मन में उन लोगों के लिए कृतज्ञता आती है जिनकी वजह से हमें हमारे देश में हमारा तिरंगा मिला। एक-एक उस व्यक्ति के लिए जिसने अपनी जिंदगी, जान,अपना परिवार, अपनी शांति दांव पर लगाकर और सभी कष्ट सहकर हमारे लिए आज़ादी ली और ये तिरंगा लहराने का हक हमको दिया, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का मन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here