पंजाब के किसानों पर बहुत मेहरबान हुए केजरीवाल

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मानसा में किसानों से बातचीत की। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 1 अप्रैल, 2022 के बाद से प्रदेश के भीतर किसी भी किसान को खुदकुशी नहीं करने देंगे। उसके लिए जो कुछ भी करना पड़ेगा हम करेंगे। 70 साल के भीतर ऐसा नहीं हुआ। इसका मतलब साफ है कि इनकी नीयत खराब थी। 

फसल बर्बाद होने पर देंगे मुआवजा

उन्होंने कहा कि फसल खराब होने पर अगर पंजाब के मुख्यमंत्री ने पूरा मुआवज़ा नहीं दिया तो हम 30 अप्रैल तक आपके खाते में पूरा मुआवज़ा देंगे। उन्होंने कहा कि फसल खराब हो तो कम से कम लागत के बराबर मुआवज़ा मिलना चाहिए। दिल्ली में हम दे रहे हैं। दिल्ली में फरवरी 2015 में मेरी सरकार बनी और फिर अप्रैल में मेरे पास किसान आए थे।उन्होंने कहा कि किसानों ने मेरे से कहा कि हमारी फसल खराब हो गई फिर मैं किसानों के साथ उनके गांव गया और वहां पर सारे किसानों की बैठक बुलाई गई। जहां पर किसानों ने हिसाब करके बताया कि 18 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से हमारा नुकसान हुआ है। ऐसे में हमने वहीं पर अफसरों को हमने निर्देश दिया और तीन महीने के अंदर सभी के खातों में पैसा चला गया। तब से लेकर अबतक जितने भी किसानों की फसलें बर्बाद हुई है हमने 20 हजार रुपए एकड़ के हिसाब से उन्हें मुआवजा दिया।

आत्महत्या मत करना

इसी बीच केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसानों की फसल की लागत के हिसाब से उन्हें मुआवजा दो। अगर मुख्यमंत्री ऐसा नहीं करते हैं तो मेरी आप लोगों से विनती है कि आत्महत्या मत करो। हमारी सरकार बनने पर 30 अप्रैल तक पूरा मुआवजा चला जाएगा। 

नहीं जलानी पड़ेगी पराली

इसी बीच केजरीवाल ने पराली को नष्ट करने के लिए मुफ्त में डीकम्पोजर देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने पैसे में घोल का निर्माण करवाती है और उसे किसानों के खेत में मुफ्त में छिड़काव करती है और हम ऐसा पंजाब में भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here