महबूबा मुफ्ती ने गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों को रिहा करने की मांग की

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आगरा के एक कॉलेज से गिरफ्तार किये गये कश्मीरी छात्रों को तत्काल रिहा करने की बृहस्पतिवार को मांग की। इन छात्रों को टी20 क्रिकेट विश्वकप मैच में भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए एक ‘व्हाट्सएप स्टेटस’ कथित तौर पर पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा बलवंत सिंह प्रबंधन तकनीकी परिसर के छात्रों को बुधवार शाम जगदीशपुरा पुलिस थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी।

मुफ्ती ने ट्वीट किया, ”जम्मू-कश्मीर और इससे बाहर कश्मीरी छात्रों पर की गई कार्रवाई निंदनीय है। दो साल के दमन के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति भारत सरकार के लिए आंख खोलने और भूल सुधार करने वाली होनी चाहिए। भाजपा की छद्म देशभक्ति भारत के विचार की अवहेलना करती है। इन छात्रों को तुरंत रिहा किया जाए।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगरा कॉलेज के अधिकारियों के हवाले से प्रकाशित एक खबर को भी टैग किया, जिसमें दावा किया गया था कि परिसर में कोई राष्ट्र विरोधी नारा नहीं लगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here