3 जुलाई से गुजरात दौरे पर रहेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 और 4 जुलाई को अहमदाबाद में दौरे पर रहेंगे. वह 3 जुलाई को गुजरात के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद 4 जुलाई को एक टाउन हॉल मीटिंग में शामिल होंगे. टाउन हॉल मीटिंग में वह बिजली सहित तमाम मुद्दों को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. बता दें कि आम आदमी पार्टी गुजरात के सभी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है.

आम आदमी पार्टी के विधायक और गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह पिछले कई दिनों से आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर गुजरात में है. वह आप राष्ट्रीय संयोजक के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में संगठन का विस्तार कर रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात में आगामी दिसंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बना रही है. आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी के गुजरात मॉडल को लेकर निशाना साध रही है. आप राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात में रोड शो कर चुके हैं.

बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी गुजरात प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के स्कूल और मोहल्ला को देखने के लिए आया था. गुजरात से आया बीजेपी प्रतिनिधिमंडल लगातार दो दिन तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल का भ्रमण करता रहा. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली और गुजरात के तमाम आम आदमी पार्टी के नेता गुजरात सरकारी स्कूल की बदहाली की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड कर बीजेपी पर निशाना साध रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here