केजरीवाल 8 और 9 अक्टूबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे

 गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर गुजरात में आप सक्रीय हो गई है. आप के बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. इस बीच खबर है कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर गुजरात आने वाले हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल आठ और नौ अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. गुजरात में होने होने वाले चुनाव को लेकर सीएम केजरीवाल मिशन 2022 के लिए आम आदमी पार्टी के अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें, सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिनों के लिए गुजरात आएंगे. इस दौरान सीएम केजरीवाल दो दिनों में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

गुजरात में बीजेपी के मंत्रियों का दौरा
गुजरात विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी भी काफी एक्टिव दिखाई दे रही है. गुजरात में आगामी विधानसभा के लिए बीजेपी के नेता सक्रिय हो गए है. इस बीच खबर है कि अगले 15 दिनों में केंद्र सरकार के कई मंत्री गुजरात में बैठकें और सभाएं करेंगे. गुजरात में छह अक्तूबर को दो केंद्रीय मंत्री गुजरात का दौरा करेंगे. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी गुरुवार को तापी जिले के व्यारा और निझर में दौरा करेंगी. वहीं केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा खेड़ा जिले में नजर आएंगे. बता दें, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही गुजरात का दौरा किया था. 

सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना
गुजरात में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने इसको लेकर ट्वीट किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को किए एक ट्वीट में कहा, ”खबर है कि गुजरात के हर ज़िले में बीजेपी एक एक केंद्रीय मंत्री या किसी मुख्यमंत्री की ड्यूटी लगा रही है. बाप रे! इतना डर? ये डर आम आदमी पार्टी का नहीं है. ये डर गुजरात के लोगों का है जो बीजेपी से बहुत नाराज़ थे और अब तेज़ी से “आप” का दामन थाम रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here