Kia India ने आंध्र प्रदेश सरकार को दिया 5 करोड़ रुपये का दान, कोरोना से जंग में की मदद

दिग्गज कार निर्माता किया मोटर इंडिया (Kia Motor India) ने आंध्र प्रदेश सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। यह मौद्रिक सहायता आंध्र प्रदेश राज्य की आपदा प्रबंधन विभाग के राहत एवं सहायता कोष में की गई है। इस सहायता राशि का इस्तेमाल ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर, वेंटीलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर समेत कई अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों को खरीदने के लिए जाएगा।

किया इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कूख्युन शिम ने योगदान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान मामलों में वृद्धि ने हम सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। किया इंडिया के तरफ से हम आंध्र प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं। वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के लिए कंपनी 5 करोड़ रुपये का समर्थन देने रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here