किआ इंडिया की अप्रैल में बिक्री साल-दर-साल 18 प्रतिशत बढ़कर 19,019 यूनिट्स

Kia India (किआ इंडिया) ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी बिक्री साल-दर-साल 18 प्रतिशत बढ़कर 19,019 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने अप्रैल 2021 में 16,111 यूनिट्स की बिक्री की थी। सेल्टोस 7,506 यूनिट्स के साथ कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली कार बनी हुई है। 

Kia Sonet Facelift and Kia Seltos Facelift

जबकि अप्रैल की बिक्री में सोनेट की 5,404 यूनिट्स और कार्निवल की 355 यूनिट्स की बिक्री हुई है। कंपनी ने बताया कि फरवरी में लॉन्च हुए लेटेस्ट मॉडल कैरेंस की 5,754 यूनिट्स की बिक्री हुई। 

Kia Carens

कंपनी के वीपी और सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख, हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “हमने इस साल अब तक हर महीने औसतन 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे यह किआ इंडिया के लिए एक अच्छी शुरुआत है।” 

कंपनी ने कहा कि 2020 में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से सप्लाई चेन के संकट के कारण वैश्विक मोटर वाहन उद्योग एक कठिन दौर से गुजर रहा है। बराड़ ने कहा कि वाहनों की मांग मजबूत रही है, और कंपनी कारों के वेटिंग पीरियड को कंट्रोल में रखने के लिए लगातार उत्पादन को अनुकूलित करने पर काम कर रही है। 

Kia EV6 GT Line Electric Car

कंपनी ने हाल ही में ईवी स्पेस में एंट्री का एलान किया और कहा कि वह भारत में विश्व स्तर पर मशहूर Kia EV6 (किआ ईवी 6) को बहुत जल्द लॉन्च करेगी। यूरोपियन कार ऑफ द ईयर जीतने के बाद, EV6 को किआ के नए डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म E-GMP पर बनाया गया है।

EV6 के साथ, किआ इंडिया अपने भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। भारत में इस गाड़ी की सिर्फ 100 यूनिट्स ही बिकेंगी और इसकी बुकिंग 26 मई 2022 से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here