Kia:Carens 7-सीटर MPV है जो भारत आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा गई

Kia Carens 7-सीटर MPV है जो भारत आते ही ग्राहकों के दिलों पर छा गई है. कंपनी की ये किफायती कार है जिसे ग्राहकों की ताबड़तोड़ बुकिंग मिल रही है. आलम ये हैं कि इस कार के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ग्राहकों को अभी से करीब 1 साल तक वेटिंग दी जाने लगी है. Kia Carens पर 13 से 49 हफ्तों का वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है. इंटरनेट पर लीक हुए एक डॉक्यूमेंट के हिसाब से कैरेंस के K1.4 6MT लग्जरी प्लस 7 वेरिएंट पर सबसे कम 13-14 हफ्ते और G1.5 6MT प्रेस्टीज वेरिएंट के लिए सबसे ज्यादा 48-49 हफ्ते की वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है. कंपनी ने 3-रो वाली कैरेंस 8.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च की है जो दिखने में खूबसूरत है.

अर्टिगा से सीधा मुकाबला

इस कीमत पर किआ कैरेंस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा से शुरू हो चुका है.

दिखने में खूबसूरत MPV

किआ इंडिया ने अपनी नई 7-सीटर MPV को दिखने में अंदर और बाहर से काफी सुंदर बनाया है.

सेल्टोस पर आधारित

कैरेंस कंपनी की सेल्टोस SUV पर आधारित है लेकिन साइज में ये इससे काफी लंबी है.

बेहतरीन इंटीरियर

किआ सेल्टोस का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इस कीमत के हिसाब से पूरी तरह पैसा वसूल है.

जोरदार केबिन स्पेस

कैरेंस के केबिन में यात्रियों को खूब सारा स्पेस मिलता है और ये 7 यात्रियों के लिए सटीक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here