किच्छा हादसा: सीएम धामी ने की घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा

उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के पास ट्रॉली पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी घायलों को देखने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। सीएम ने इस दौरान घायलों का हाल जाना और घायलों व मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

सीएम ने कहा कि मृतकों के परिवार को दो लाख, गंभीर रूप से घायल को 50,000 व आंशिक रूप से घायल लोगों को 25000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने घटना के वास्तविक कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए। 

गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे श्रद्धालु

शक्ति फार्म क्षेत्र के बसगर गांव निवासी करीब 45 से 50 श्रद्धालु बॉर्डर स्थित यूपी क्षेत्र में आने वाले उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेकने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे में हर रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ और लंगर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालु निकले थे।

सिरसा चौकी, बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र में आती है। चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने जोर से टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर आठ लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here