लखनऊ में किसान महापंचायत आज

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद पिछले एक साल से अधिक समय से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने लखनऊ में आज किसान महापंचायत का आह्वान किया है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल)बंगला बाजार में आयोजित की गई है जो सुबह 10 बजे शुरू होगी. इसमें किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल समेत कई किसान नेता शिरकत करेंगे.

किसानों की मांग MSP की गारंटी देने वाला कानून बने

इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर विचार करेगा. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाला कानून और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’  की गिरफ्तारी नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर ये कहा

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है. कृषि एवं किसानों के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाना सबसे बड़ा सुधार होगा.’ रविवार को टिकैत ने कहा कि रैली का सबसे बड़ा मुद्दा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी की गिरफ्तारी की मांग है.इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here