कोटा आत्महत्या : एनएचआरसी ने राजस्थान सरकार, केन्द्रीय उच्चशिक्षा सचिव, एनएमसी प्रमुख को नोटिस भेजा

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोटा में तीन छात्रों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के मामले में राजस्थान सरकार, केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष को नोटिस भेजा है।

मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उसने मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है और महसूस किया है कि ‘‘निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन की आवश्यकता है।’’

कोटा में रह कर विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे तीन छात्रों द्वारा 12 घंटे के भीतर कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के कुछ ही दिनों बाद आयोग ने नोटिस जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here