लखीमपुर खीरी बवाल: सपा, रालोद, भाकियू ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। लखीमपुर में हुए बवाल व किसानों की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी, भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी ने कचहरी परिसर में डीएम आफिस का घेराव किया और योगी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। सभी विपक्षी दलों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग की है। इस दौरान धरना प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई।

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लखीमपुर कांड को लेकर डीएम को ज्ञापन देने कचहरी में पहुंचे, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। धरना,

प्रदर्शन के बाद अपनी मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एडीएम ई को ज्ञापन सौंपा। इसी बीच आप के जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता कचहरी परिसर में पहुंचे और डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। आप के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर राज्यपाल को भी एक ज्ञापन भेजा। रालोद नेता सुधीर भारतीय के नेतृत्व में जूलूस के रूप में कचहरी पहुँचने पर रालोद कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा।

इसके पश्चात सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व सपा कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय से जूलूस के रूप में कचहरी में पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर धरना दिया। इसके साथ ही एडीएम ई व सीओ सिटी को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने लखीमपुर खीरी की घटना के लिये भाजपा सरकार को दोषी बताया है। धरना प्रदर्शन में पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, उमा किरण, महेश बंसल, राहुल वर्मा, सचिन अग्रवाल, साजिद हसन, गौरव जैन, पूर्व विधायक अनिल कुमार, शिवांक सैनी, शौकत अंसारी, विक्रांत सिंह एडवोकेट, रामनिवास पाल, जिया चौधरी, अब्दुल्ला राणा, अलीम सिद्दीकी, विनयपाल प्रमुख, सरदार देवेन्द्र सिंह खालसा, सैय्यद अली अब्बास काजमी, राजीव बालियान, सोमपाल भाटी, अंसार आढती, हारून अली, डा. इसरार अलवी, शलभगुप्ता एडवोकेट, नूरहसन सलमानी, युसुफ गौर, जनार्दन विश्वकर्मा, जोगेन्द्र सैनी, अन्नू कुरैशी, अभिषेक गोयल, सैय्यद अली शाह रजा नकवी आदि ने अपने विचार रखे। लखीमपुर कांड को लेकर कचहरी में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस, पीएसी व आरआरएफ ने भी मोर्चा संभाल रखा था। डीएम कार्यालय पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here