लालू यादव एयर एम्बुलेंस से रांची से दिल्ली एम्स के लिए रवाना

अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजायाफ्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की देर शाम उन्हें एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेज दिया गया। रिम्स के पेइंग वार्ड से एंबुलेंस से एयरपोर्ट भेजने के पहले रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा उपाधीक्षक समेत अन्य सीनियर डॉक्टर लालू प्रसाद से मिलने पहुंचे।

लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव और सेवादार असफर तथा लक्ष्मण आरजेडी सुप्रीमो को व्हील चेयर पर बिठाकर पेइंग वार्ड से बाहर निकले। बाहर में लालू प्रसाद के समर्थकों और आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता-कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। वहीं एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती चार्टर्ड विमान से रांची पहुंच चुकी थी, हालांकि वह एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलीं।

लालू प्रसाद को रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद का एंबुलेंस सीधे अंदर चला गया। एयरपोर्ट पर आरजेडी के वरिष्ठ नेता विजय यादव, प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, अनीता यादव, राजेश यादव समेत अन्य नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here