दलाई लामा के ट्रस्ट को आर्थिक मदद ना मिलने से संकट गहराया

धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) के नाम से हिमाचल के धर्मशाला (Dharmshala) में दो ट्रस्ट चल रहे हैं. जिसमें से हिज होलीनेस द दलाईलामा चैरिटेबल ट्रस्ट को पिछले छह महीने में एक भी विदेशी पैसा नहीं मिला है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने इस विदेशी मदद (Foreign Fund) का ब्योरा मांगा है. यह जानकारी मंत्रालय की ही एक वेबसाइट पर साझा की गई है. ट्रस्ट को अप्रैल से जून 2021 और जुलाई से सितंबर 2021 के बीच कोई भी विदेशी मदद नहीं मिली है.

इसी ट्रस्ट को अक्तूबर से लेकर दिसंबर की तिमाही में भी मात्र 18 हजार रुपये की विदेशी सहायता मिली. जनवरी से मार्च 2021 के बीच इसे आई मदद का ब्योरा नहीं दिया गया है. जुलाई 2020 से सितंबर 2020 के बीच इसे 4 लाख 60 हजार 645 रुपये की आर्थिक मदद मिली. द दलाईलामा ट्रस्ट नाम की एक अन्य संस्था को जनवरी से मार्च 2021 के बीच 62 लाख 69 हजार 458 रुपये की विदेशी मदद आई.

अप्रैल से जून 2020 तक आए थे 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा

जुलाई 2020 से लेकर सितंबर तक एक करोड़ आठ लाख 96 हजार 292 रुपये की आर्थिक मदद मिली. अप्रैल 2020 से लेकर जून 2020 तक 11 करोड़ 60 लाख 44 हजार 263 रुपये की विदेशी मदद मिली. इस संस्था का पिछले छह महीने का ब्योरा साझा नहीं किया गया है. वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के ‘द दलाईलामा ट्रस्ट’ को 2020 के लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से जून तक विदेशों से 11.60 करोड़ की रकम मिली है. ट्रस्ट की ओर से विदेशी चंदे की दी गई जानकारी से इसका पता चला है.

अमेरिका, जापान समेत कई देशों से भी आई थी मदद

जानकारी के अनुसार विदेशों से इस रकम को शैक्षणिक कार्य के लिए भेजा दिखाया गया है. इसमें दलाईलामा के जापान और एशिया के लाइजन ऑफिस से 7.61 करोड़ और ताइवान में दलाईलामा के प्रतिनिधि के कार्यालय से 3.77 करोड़ भेजे गए हैं. इसके अलावा अमेरिका, जापान, वियतनाम, इटली, सिंगापुर, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड से भी लाखों की रकम दान के तौर पर भेजी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here