उत्तराखंड: जौलीग्रांट पहुंचे सीएम धामी, SDRF मुख्यालय का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने आज सोमवार को एयरपोर्ट के पास नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और विधायक बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

जून 2013 में केदारनाथ में आए भयंकर जलप्रलय में सेना ने रेस्क्यू कर लोगों को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था। उस समय पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन देहरादून एयरपोर्ट से संचालित किया गया था। उस समय एयरपोर्ट की भूमि पर सेना के अस्थायी ऑफिस और आवास बनाए गए थे।

एसडीआरएफ की आवश्यकता महसूस होने पर 2014 में प्रदेेश सरकार ने एसडीआरएफ का गठन कर एयरपोर्ट के पास थानो वन रेंज की भूमि उपलब्ध कराई थी। अब यहां एसडीआरएफ की भूमि पर ऑफिस और आवासीय कॉलोनियों का निर्माण हो चुका है। सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिये गए हैं। एसडीआरएफ मुख्यालय बनने के बाद पूरे प्रदेश में आपदा और दूसरे रेस्क्यू कार्यों में तेजी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here