अदालत द्वारा एसओ पर कार्रवाई के निर्देश, एसएसपी को लिखा पत्र

मुजफ्फरनगर। तितावी एसओ ने शराब पकड़ी। आरोपी को गिरफ्तार किया। अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी गई। लेकिन कोर्ट में साक्ष्य की कार्रवाई शुरू होने से पहले थानाध्यक्ष ने बरामद शराब को नष्ट कराने का फैसला सुना दिया। थाने की रिपोर्ट अदालत पहुंची तो न्यायाधीश ने एसओ की हरकत पर नाराजगी जताई। एसएसपी को पत्र लिखकर एसओ के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

मामला 2018 का है। तत्कालीन तितावी थानाध्यक्ष डीके त्यागी के साथ पुलिस टीम ने भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। पांच जनवरी 2018 को प्रकरण सत्र न्यायालय के सुपुर्द किया गया था। सुनवाई एडीजे-13 शक्ति सिंह की अदालत में चल रही थी। न्यायालय की बिना अनुमति के ही तत्कालीन थानाध्यक्ष डीके त्यागी ने बरामद शराब को नष्ट करा दिया। इसी माह आठ दिसंबर को अदालत ने थाने से रिपोर्ट मांगी। थाने की रिपोर्ट में कहा गया कि थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर माल नष्ट कर दिया गया है। बरामदशुदा माल साबित होने से पहले ही नष्ट करने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है। अदालत का कहना है कि अभियुक्त को लाभ पहुंचाने की मंशा जाहिर हो रही है। एसएसपी को पत्र लिखकर एसओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अदालत को भी कार्रवाई से अवगत कराना होगा।

बागपत में तैनात है डीके त्यागी
तितावी एसओ डीके त्यागी का तबादला बागपत हो चुका है। इन दिनों वह बागपत पुलिस लाइन में है। तीन साल पहले वह तितावी एसओ रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here