ओमीक्रॉन का ख़तरा: मुज़फ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक नहीं बढ़ाई बिस्तरों की संख्या

मुजफ्फरनगर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रभाव से चिंता बढ़ गई है। दूसरी लहर में बिस्तरों का संकट झेल चुके लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इस बार अभी तक संख्या नहीं बढ़ाई है। सरकारी अस्पतालों की बात करें तो लगभग 883 बिस्तर उपलब्ध हैं। नया वैरिएंट देहात क्षेत्र तक पहुंच गया तो दूसरी लहर की तरह ही इंतजाम कम पड़ जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने बेड बढ़ाने का खाका जरूर तैयार किया था, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतरी है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर छह के बजाए 10-10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 40-40 बिस्तरों की योजना पर विचार शासन स्तर पर हुआ था। 100 बिस्तर से कम के जिला स्तरीय अस्पतालों में भी बिस्तर बढ़ाए जाने थे। लेकिन अभी तक इस विषय में शासन की ओर से निर्देश नहीं मिले हैं।

जिला अस्पताल 175
महिला अस्पताल 100
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 330
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 258
ट्रामा सेंटर 20
कोरोना ने इस तरह बरपाया कहर
समय मरीज
मार्च-20 से 31 मार्च-21 8874
अप्रैल-21 से अब तक 21786
वर्तमान में सक्रिय केस 12
अब तक कुल मौत 269

हालात बिगड़े तो यहां मिलेगी ऑक्सीजन
स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय, जिला महिला अस्पताल, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, बुढ़ाना, सिसौली, फलौदा और भोपा में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर हैं। प्रत्येक सीएचसी पर इमरजेंसी से निपटने के लिए 10-10 कंसंट्रेटर रखवाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here