मुंबई में बत्ती गुल, ग्रिड फेल होने से थम गये लोकल के पहिये, लाखों लोग फंसे

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई महानगरीय क्षेत्र में बिजली ग्रिड के फेल हो जाने के कारण बिजली की आपूर्ति ठप्प पड़ गई है। इस बाबत बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट ने कहा कि ग्रिड के फेल हो जाने के कारण मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, ठाणे और उपनगर के कुछ हिस्सों में बत्ती गुल हो गई है। इससे कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं बिजली आपूर्ति न हो पाने के कारण लोकल यातायात पर भी इसका प्रभाव पड़ा है। 

ग्रिड फेल होने के करीब एक घंटे बाद नवी मुंबई समेत वेस्टर्न उपनगर के कुछ हिस्सों में बिजली आ गई है। बाकी इलाकों में बिजली आपूर्ति को फिर से चालू करने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कलवा स्थित टाटा पावर के सेंट्रल ग्रिड के फेल होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। मुंबई में बिजली की बहाली में एक घंटे का समय लग सकता है। ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई सिटी और उसके उपनगर में बिजली नहीं है। सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेन सेवा बाधित है।

बेस्ट कंपनी ने अपने बयान में बताया कि टाटा कडुना स्थित ग्रिड के फेल हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति में बाधित हुई है। कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। हालांकि अपने बयान में कंपनी ने यह नहीं बताया कि वापस बिजली की आपूर्ति कब शुरू होगी। बता दें कि मुंबई के बांद्रा, माहिम और कोलाबा जैसे इलाकों में सुबह 10 बजे से ही बिजली गुल है। 

बता दें कि बिजली के गुल हो जाने के कारण मुंबई के कई इलाकों में बिजली ठप्प पड़ी हुई है। साथ ही सेंट्रल, ईस्टर्न और वेस्टर्न लाइनों पर लोकल सेवा भी बाधित हो चुका है। लोकल जहां-तहां खड़ी हैं, क्योंकि बिना बिजली के लोकल ट्रेनों का चल पाना असंभव है। ऐसे में जो लोग अपने गंतव्य के लिए निकले थे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और अब वे पैदल ही अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here